Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टीकाकरण के नाम पर रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
टीकाकरण के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जिसके बाद डीएम द्वारा की गई कार्रवाई में अस्पताल परिसर से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान दो दिन में करीब छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जिले में गिरोह के 24 सदस्य होने की बात सामने आई है। 
जिला अस्पताल में एक एनजीओ द्वारा लोगों को एक वैक्सीन लगाई जा रही थी। इस वैक्सीन के लिए एनजीओ 80 रुपया प्रति वैक्सीन शुल्क ले रहा था। यह एनजीओ राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी के लेटर के साथ नगर पालिका से भी एनओसी ले चुका है। इसका भंडाफोड़ तब हुआ जब एनजीओ के तीन सदस्य परमीशन लेने जिलाधिकारी के आवास पहुंच गए। जहां डीएम आकाशदीप को इन पर शक हुआ। पूछताछ करने के बाद डीएम ने इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए डीएम बुधवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंच गए जहां से एक लड़की व दो लड़कों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में डीएम आकाशदीप द्वारा सीडीओ अमित सिंह बंसल को इसकी जांच सौंपी गई है वहीं शासन को भी इस घटना से अवगत कराया गया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्रदेश भर में यह गिरोह सक्रिय हो सकता है। पकड़े गए छह सदस्यों पर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.