Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जमीन की खातिर भाई-भतीजों के खून का प्यासा हुआ भाई

 

लखीमपुर-खीरी। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। नौबत खून-खराबे तक उतर आई। एक भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई व उनके बेटों पर लाठी-डंडों से हमलाकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस का आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। पिटाई से तीनों की हालत गंभीर हो गई थी। आनन-फानन तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर देख लखनऊ रिफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते भेज दिया है। 
जानकारी के अनुसार, फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गड़रियनपुरवा निवासी बजाजी (60) का पारिवारिक जमीन को लेकर अपने बड़े भाई अब्बास से विवाद हो गया। बताया जाता है कि उनकी घर के सामने घारी की जमीन है। दोनों का बंटवारा हो चुका है लेकिन दीवार की बजाए छप्पर के सहारे हिस्सा बांट लिया गया था। इसमें दोनों अपने-अपने मवेशी बांधते थे। मंगलवार को बड़ा भाई अब्बास भैंस बांध रहा था। बजाजी ने भाई से कहा कि वह अपनी भैंस कुछ दूरी पर ले जाकर बांधे वरना उसे समस्या होगी। यह बात अब्बास को नागवार गुजरी और उसने मना कर दिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। आवाज सुनकर दोनों की ही परिवार आमने-सामने आ गए। जब बात ज्यादा बढऩे लगी तो अब्बास अपने बेटों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से मारने लगा। पिता की चीखने की आवाज सुनकर बजाजी के बेटे नसीरुद्दीन व इंसान भी मौके पर आ गए। 
जब उन्होंने विरोध शुरू किया तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सभी घायलों को लेकर जिला अस्पताल आई। यहां परीक्षण के बाद बजाजी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। परिवारीजन उन्हें लखनऊ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही बजाजी की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अब्बास, एजाज, युनुस, अल्ताफ, सहजाद और सलीम के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर ली है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वहीं बजाजी के घायलों बेटों का इलाज जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.