Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घायल जवान के गांव बैंडबाजा लेकर पहुंची विधायक को वापस लौटाया

mla_59082c4aa7c93बुलंदशहर : राजनीति में समाज के सुख दुःख में उपस्थिति का ध्यान रखने वाले राजनेता कभी -कभी सहानुभूति लेने के चक्कर में यह ध्यान नहीं रख पाते कि जो वो कर रहे हैं वह उचित है या अनुचित. ऐसा ही कुछ हुआ सिकंदराबाद की बीजेपी विधायक  बिमला सिंह सोलंकी के साथ जो सुकमा हमले में घायल शेर मोहम्मद के गांव में बैंड बाजे के साथ पहुँच गई लेकिन परिजन और गांव वालों के विरोध किए जाने पर उल्टे पाँव लौटना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि गत 25 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर धोखे से हमला करने वाले मामले में  25 जवानों की शहादत हुई थी.जबकि इस हमले में 8 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, इन्हीं में से शेर मोहम्मद भी एक जवान था जिसने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया. बुलंदशहर के गांव आसिफाबाद चांदपुरा निवासी शेर मोहम्मद, छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों से तैनात हैं.

इस घटना की सहानुभूति लेने के लिए सिकंदराबाद की बीजेपी विधायक घायल हुए जवान शेर मोहम्मद के गांव बैडबाजे के साथ पहुंच गईं. इसके बाद पूरे गांव में पटाखे छोड़े जाने लगे. इस बात से आक्रोशित होकर शेर मोहम्मद की मां और ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई और गांव से वापस भेज दिया.

स्मरण रहे कि गत 25 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन का बेस कैंप है. बेस कैंप के पास चिंतलनार और दोरनापल स्टेट हाईवे बन रहा है. इसकी सुरक्षा के लिए बटालियन की दो कंपनियां रवाना हुई थी तो दोपहर 12 बजे के बाद जब जवान खाना खाने के लिए बैठे तो नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में 25 जवान शहीद हो गए, 8 जवान घायल भी हो गए थे. जिसमें 4 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है.हमले में घायल हुए बुलंदशहर निवासी शेर मोहम्मद रायपुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.