Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोली मारकर किया घायल, फिर धारदार हथियार से उतार मौत के घाट

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर-खीरी।

भीरा थाना क्षेत्र के चौखड़िया गांव में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई। सिर्फ इतना ही नही गोली लगने के बाद जब युवक बेसुध होकर जमीन पर गिर गया तो हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के मुंह में भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में  भय का माहौल बन गया। लोग अपने घरों में दुबक गए। इस निर्मम हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुँची भीरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के चौखड़िया गांव निवासी रमेश यादव (53) पुत्र छेद्दे सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे खेतों से मजदूरी करके घर वापस आ रहा था। वह जैसे ही गांव में पहुंचा पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही वीरेंद्र यादव व मालती यादव पूत्रगण माधव और लायक व जंडेल सिंह ने पीछे से फायर झोंक दिया। जिससे रमेश वहीं पर मुह के बल गिर पड़ा। उसके बाद लायक और जंडेल ने बांके से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर भीरा एसओ सन्दीप सिंह, बिजुआ चौकी इंचार्ज सुनीत कुमार, एसआई अवधेश यादव मय फोर्स मौके पर पहुँच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े बेटे सन्दीप की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बीच गांव में हुई इस निर्मम हत्या ने गांव के लोगों में भय का माहौल बना दिया है। लोग अपने घरों में दुबक गए हैं। पुलिस को भी आरोपियों को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। कुल मिलाकर दिनदहाड़े बीच गांव में हुई यह हत्या भले ही बदला लेने के लिए की गई हो परंतु इस घटना ने कानून व्यवस्था को बेपटरी कर दिया। स्थानीय पुलिस को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मामले पर एसओ भीरा संदीप सिंह ने बताया कि मृतक सजायाफ्ता था और आजकल अपील पर बाहर था। 1995 में मृतक ने आरोपी के पिता को मार डाला था। जिसका बदला आरोपियों द्वारा लिया गया है। अभी आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुट गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। निर्मम हत्या पर उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात कर ऐसी कार्यवाही की जाएगी जिससे गांव वालों के मन का डर निकल सके। किसी भी स्थिति से निपटने को गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

बाप की हत्या का लिया बदला

बताते चलें कि आज से 22 साल पहले मृतक रमेश ने आरोपियों के पिता माधव की डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद अपील पर बाहर घूम रहे रमेश को मारकर अपने पिता की मौत का बदला लिया है|