Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्रिकेटर ऑफ द ईयर ने बताया अपना पसंदीदा शिकार

17ravichandran-ashwin-1टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी ने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना। इसके अलावा अश्विन आईसीसी ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ भी बने। अश्विन के लिए बीता एक साल किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। 30 वर्षीय अश्विन ने 44 मैचों में 248 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन का टेस्ट में औसत 24.96 का है। इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट में 34.92 की औसत से 1816 रन भी बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

टीम इंडिया के लिए आईसीसी अवॉर्ड्स में डबल धमाल करने वाले अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताते हुए फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। इसी सिलसिले में अश्विन ने अपने पसंदीदा शिकार का जिक्र भी किया। इस चैट के दौरान अश्विन से उनके फैंस ने पूछा कि उनका पसंदीदा शिकार कौनसा रहा है। इस पर अश्विन ने कहा 2015 में नागपुर टेस्ट के दौरान एबी डीविलियर्स को विकेट उनके लिए सबसे यादगार रहा है। टर्निंग पिच 310 का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका 185 पर सिमट गई थी। इसके अलावा अश्विन ने कहा कि 2014-15 का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। इसके अलावा अश्विन ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में चेतेश्वर पुजारा और लोकेश राहुल के साथ वो जमकर मस्ती करते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.