Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कौशल विकास केंद्रों पर मनाई गई अम्बेडकर जयंती

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
संविधान रचयिता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जिले भर के कौशल विकास मिशन संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां आने वाले प्रशिक्षणार्थियो को बाबा साहब के देश को विकास की प्रगति की आेर ले जाने एवं मजबूत आधारशिला रखने कार्यों को बताया गया।
 
उप्र कौशल विकास मिशन संस्थान के अंतर्गत सार्वजनिक शिक्षण संस्थान प्यारेपुर केंद्र पर अम्बेडकर जयंती का आयोजन किया गया। उप्र कौशल विकास मिशन के प्रभारी अनूप सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पअर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी को बरकरार रखने, सभी को स्वतंत्रतापूर्वक शिक्षा, रोजगार व समान विचारधारा में लाने के लिए बाबा साहब अम्बेडकर ने एक बड़े संविधान की रचना की। यह संविधान विश्वास का सबसे बड़ा संविधान है। इसकी प्रस्तावना की शुरुआत ही ‘हम भारत के लोगÓ से होती है। बाबा साहब ने जिस विकास का सपना बुना था उसे हम सबको मिलकर साकार करना है। इस दौरान एमआईएस मैनेजर अभय राज तिवारी ने कहा कि डा$ अम्बेडकर ने सर्वसमाज को मजबूती देने का कार्य किया था। वह देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित एवं रोजगारपूर्ण देखना चाहते थे। कौशल विकास मिशन उनके इस सपने को पूरा करने में महती भूमिका निभा रहा है। उन्होंने हर बेरोजगार को मिशन से जुड़कर रोजगार के कौशल को हासिल करने की अपील की। संस्थान के डिस्ट्रिक को-आर्डीनेटर आमिर खान ने कहा कि डा$ अम्बेडकर का जीवन चरित्र हमें प्रेरणा देता है। गरीब और संसाधन विहीन परिवार में जन्मे बाबा साहब ने संविधान सभा के अध्यक्ष बनने तक संघर्षों का एक लम्बा सफर तय किया था। आज उसी संघर्ष की देन है कि बाबा साहब का नाम विश्वास विख्यात हो चुका है। हमें भी आगे बढऩे के लिए अभावों को कोसने की बजाए अवसरों पर ध्यान देना होगा। कौशल विकास का प्रशिक्षण आय के साधन उत्पन्न कराने में सक्षम है। बच्चो को प्रोजेक्टर के माध्यम से बाबा साहब की जीवनी से भी वाकिफ कराया गया। इस दौरान मनीष त्रिपाठी, मैनेजर मोहम्मद तालिब, ट्रेनर मोहम्मद कदीम, विजय कश्यप, रोशनी व अरमान मौजूद रहे। 
 
सम्पूर्णानगर स्थित उप्र कौशल विकास मिशन सेंटर पर भी भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। सेंटर संचालकों ने आने वाले छात्र-छात्राआें को उनके जीवन के संघर्षों और देश का संविधान रचे जाने तक की कार्यप्रणाली का वर्णन किया। इस दौरान एमआईएस मैनेजर अभय तिवारी, मनीष त्रिपाठी व स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र अधिकारी एके पांडे की उपस्थिति में माल्यार्पण किया। इसमें सेंटर मैनेजर इस्लाम खान का सहयोग भी मौजूद रहा। 
  सम्पूर्णानगर क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान में विचार गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पीएमजी दिशा के डिस्ट्रिक को-आर्डीनेटर पवन दीक्षित ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को बाबा साहब के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश को प्रगति के पथ पर ले जाने की अपील की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्राधिकारी एके पांडे, सेंटर हेड इस्लाम खान व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।