Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना टीके के दोनों डोज ले चुके लोगों को ही मिलेगी दार्जिलिंग घूमने की अनुमति

सिलीगुड़ी। कोरोना काल में दार्जिलिंग की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए अब पर्यटकों को वैक्सीन के दोनों खुराक लेना अनिवार्य होगा या आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना होगा। शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के सभागार में कोरोना परिस्थियों को लेकर आयोजित एक बैठक में निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शनिवार को निगम में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। इस दौरान प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने कहा कि शहर वासियों को वैक्सीन मिल सके इस मुद्दे पर आज एक अहम बैठक की गई है। वहीं, बैठक में शहर को कोरोना के संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए दार्जिलिंग घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया गया है। ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं, उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देगा। शहर के बाजारों को सैनिटाइज करने के लिये एक दिन के लिए बंद रखा जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Leave a Reply

Your email address will not be published.