Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केरल: ओखी तूफान के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, बोले- शरीर से नहीं, आत्मा से था मौजूद

राहुल गांधी ने केरल में आए तूफान ओखी के पीड़ितों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मैं शारीरिक रूप से यहां नहीं था लेकिन अपनी आत्मा से मैं यहीं था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को तूफान की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, उनके प्रति मैं सम्मान व्यक्त करता हूं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी केरल में ओखी तूफान के पीड़ितों से मिलने के लिए गए थे और उन्होंने ये बातें तिरुवनंतपुरम पुन्थुरा में कहीं। राहुल ने कन्याकुमारी के चिन्नाथुरई में पीड़ित मछुआरों के परिवारों से भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने कहा कि मछुआरों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे हर रोज समस्याओं का सामना करते हैं, उनकी जिंदगी बहुत कठिन होती है, उसके बावजूद वे लड़ते हैं।उन्होंने कहा कि वो ऐसे लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। राहुल ने कहा कि यह एक ऐसा समय है जब मछुआरों के लिए केंद्रीय स्तर पर अलग से एक मंत्रालय हो जिससे उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो। 

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि, भाजपा और उसके नेताओं द्वारा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू देकर अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की तो उनके और चैनल के खिलाफ मुकदमा कर दिया।गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग को बंधक बनाकर रखा है इसलिए वह पीएमओ और पीएम के दबाव में काम कर रहा है चुनाव आयोग, गहलोत ने सनसनीखेज आरोप जड़ते हुए कहा कि जो रिश्ता मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रधानमंत्री के बीच गुजरात में बना था वो आज भी कायम है।