Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केजरीवाल का जबरदस्त विरोध, छोड़नी पड़ी पदयात्रा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। नोट बंदी के बाद वह शनिवार को लक्ष्मी नगर मार्केट में पदयात्रा कर दुकानदारों का हालचाल जानने गए थे।

इस दौरान लोगों ने उनके खिलाफ और प्रधानमंत्री के पक्ष में नारेबाजी की। इस पर सीएम को अपनी पदयात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी।

kejriwal-delhi-walk_12_11_2016

अरविंद केजरीवाल जैसे ही लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो स्वागत में क्षेत्र के विधायक नितिन त्यागी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल पहले से तैनात था। एक बार तो भीड़ देखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी खुश दिखे। कार से उतरकर विकास मार्ग पर पहली दुकान के दुकानदारों का हाल जाना, लेकिन कुछ कदम आगे बढ़ते ही नजारा बदल गया। दुकानदारों ने उन्हें दुकानों में घुसने नहीं दिया। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री के सामने ही उनके विरोध में नारेबाजी की। तभी आप समर्थक केजरीवाल जिदाबाद के नारे लगाने लगे। हालात बन गए कि मुख्यमंत्री को भीड़ के बीच से निकलना मुश्किल हो गया। पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार में प्रवेश नहीं कर सके और जबरदस्त हूटिग के बीच ज्यादा भीड़ को देखते हुए उन्होंने पदयात्रा छोड़नी पड़ी। उन्हें ऐसे ही हालात का सामना गांधी नगर मार्केट में भी करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.