Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस महीने 10 दिन में 6 बार बढ़े पेट्रोल के दाम, भोपाल में 109 के पार पहुंचा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर हुआ इजाफा

नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। इस महीने के 10 दिनों में ही 6 बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है। इसमें पेट्रोल की कीमत हर बार बढ़ाई गई, जबकि डीजल की कीमत में चौथी बार बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल की कीमत में अलग—अलग राज्यों में लागू वैट की दर के हिसाब से प्रति लीटर 31 से 39 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल की कीमत में भी प्रति लीटर आठ से 22 से 28 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 91 पैसे प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 89 रुपये 88 पैसे हो गई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.92 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 101 रुपये का स्तर पार करके 101.01 रुपये की दर पर और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104 रुपये का स्तर पार करके 104.29 रुपये और डीजल 95 रुपये का स्तर पार करके 95.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये का स्तर पार करके 109.24 रुपये के भाव पर पहुंच गई है, वहीं डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 98 रुपये का स्तर पार करके 98.01 रुपये हो गई है, जबकि डीजल आज की बढ़ोतरी के बाद 90.27 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 103 रुपये का स्तर पार करके 103.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 95.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के बाद इस साल यानी 2021 में अभीतक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 16.94 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल की कीमत में अभीतक प्रति लीटर 15.76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस साल एक जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत की 83.97 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 16.94 रुपये प्रति लीटर की तेजी के साथ 100.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह एक जनवरी को दिल्ली में डीजल की कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 15.76 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत मे हुई बढ़ोतरी की बात करें तो सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 2021 में अभीतक के 191 दिनों में पेट्रोल की कीमत में कुल 64 बार बढ़ोतरी कर चुकी हैं, जबकि डीजल की कीमत 62 बार बढ़ाई जा चुकी है। वहीं इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी के महीने में 16 बार, मई के महीने में 16 बार, जून के महीने में 16 बार और जुलाई के महीने में अभी तक 6 बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसमें जुलाई के महीने में दो बार यानी 02 जुलाई और 05 जुलाई को सिर्फ पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई। इन दोनों दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जबकि 4 जुलाई, 7 जुलाई, 8 जुलाई और आज यानी 10 जुलाई को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च के महीने में तीन बार और अप्रैल के महीने में एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.