Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अलर्ट रहिए: चाइनीज़ मोबाइल कर रहा है आपकी जासूसी

chinese-android-mobile_17_11_2016मोबाइल बनाने वाली चीन की कंपनी ने स्वीकार किया है कि उसने अपने उत्पादों में ऐसे जासूसी उपकरण लगाए हैं जो इस्तेमाल कर्ताओं की बातचीत और मैसेज को उसके पास भेज देते हैं।

चीन के बने मोबाइल फोन में इस तरह के उपकरण लगेहोने का रहस्योद्घाटन हाल ही में अमेरिका की साइबर सिक्यूरिटी फर्म क्रिप्टोवायर ने किया है।

शंघाई एड्यूप्स टेक्नोलॉजी ने कहा है कि उसने प्राप्त हुई बातचीत और टेक्स्ट मैसेज किसी अन्य से साझा नहीं किए हैं। इसके लिए सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कई प्रमुख मोबाइल फोन ब्रांड चीन में अपना माल तैयार कराते हैं।

अमेरिकी कंपनी क्रिप्टोवायर ने बताया था कि जासूसी करने का यह उपकरण एंड्रोयड फोन बनाने वाली कंपनी की ओर से ही लगाया गया है। वह फोन इस्तेमाल करने वाले से जुड़ी सूचनाओं को शंघाई में लगे कंप्यूटर को भेज रहा था।

मोबाइल में लगा उपकरण नई प्रोग्रामिंग से लेकर उसे अपडेट किए जाने तक की सूचनाएं शंघाई में लगे कंप्यूटर को भेज रहा था। यह किसी भी एंटी वायरस को धोखा देने में सक्षम है जिससे इसे न तो पकड़ा जा सके और न ही निष्क्रिय किया जा सके। ये बातें सामने आने के बाद चीनी कंपनी की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं।

क्रिप्टोवायर ने अमेरिका में खासे चलन वाले मोबाइल फोन आर वन एचडी ब्रांड में लगे उपकरण को सार्वजनिक भी किया है। इस ब्रांड के फोन भारत में भी बेचे गए हैं। ये ऑनलाइन कंपनियों द्वारा बेचे गए हैं। यह सूचना आने के बाद अमेजन ने अमेरिका में इन फोनों की बिक्री रोक दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.