Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विश्व एड्स दिवस : नर्सिंग छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

सिरसा, 01 दिसंबर।।(सतीश बंसल)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा सामान्य अस्पताल सिरसा में विश्व
एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस
अवसर पर सामान्य अस्पताल सिरसा की एमपीएचडब्ल्यू नर्सिंग स्कूल तथा लार्ड- शिवा स्कूल ऑफ नर्सिंग
सिरसा की छात्राएं भी उपस्थित थी। सीएमओ ने नर्सिंग स्कूल की छात्राओं की जागरूकता रैली को भी हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया। यह रैली सामान्य अस्पताल सिरसा से लार्ड शिवा कॉलेज सिरसा तक निकाली गई।

सिविल सर्जन ने कहा कि प्रतिवर्ष एक दिसंबर को लोगों को 'एड्सÓ के प्रति जागरूक करने के लिए 'विश्व एड्स
दिवसÓ मनाया जाता है। एचआईवी/एड्स की बीमारी का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध है। एड्स एक ऐसी
बीमारी है जिसमें इंसान की संक्रमण से लडऩे की शरीर की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। अभीतक एड्स का कोई
प्रभावी इलाज नहीं है। एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, रक्त चढ़ाने के दौरान एचआईवी
एफैक्टड ब्लड का उपयोग, डाक्टर द्वारा एक ही सिरिंज बार-बार इस्तेमाल करने तथा नाई व टैटू की दुकानों पर
इन्फैक्टिड चीजों के इस्तेमाल से एड्स होने की संभावना रहती है।

 


जिला रैडक्रॉस सोसायटी, सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि सामान्य अस्पताल सिरसा के
प्रांगण में इस अवसर पर लार्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी सिरसा की छात्राओं द्वारा एड्स के प्रति लोगों को
जागरूक करने के लिए लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर 'जन-जन ने ठाना है एड्स को दूर भगाना हैÓ
का नारा देकर शपथ दिलवाई गई।
टीआई प्रोजैक्ट सिरसा की प्रोजैक्ट मैनेजर राज रानी ने बताया कि जो व्यक्ति नशे का प्रयोग करते हैं उनमें
एचआईवी, हैप्पीटाईटस-बी व सी होने की संभावाना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन विश्व
की सर्वाधिक बड़ी चुनौतियों में से एक है इसलिए मादक पदार्थों की रोकथाम व उनके प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना
बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान टीबी प्रोजैक्ट से डा. संजमप्रीत, रैडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, सहायक पवन
राणा, लार्ड शिवा कॉलेज ऑफ नर्सिंग से डा. मधु बिश्नोई, सामान्य अस्पताल सिरसा से डा. भावना तथा टीआई
प्रोजैक्ट का स्टॉफ भी उपस्थित थे।