Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गांव सोलर लाइट से होंगे रौशन, लगेंगे 1234 साेलर यूनिट,

बलियापुर के तीन गांवों का चयन साेलर पावर से चलने वाली एलईडी बल्बों को लगाने के लिए किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत सोलर लाइट से गांवों को रौशन करना है। गांवों का चयन करने हेतू एक कमिटी बनायी गयी थी। इस कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर कलस्टर बना कर सोलर लाइट को लगाने का काम किया जाना है। हरेक कलस्टर में तीन से चार गांवों को रखा गया है। इसी क्रम में बलियापुर के पलानी कलस्टर के तीन गांवों में साेलर उर्जा से चलनेवाली एलईडी लाइटें लगाने का फैसला अक्टूबर महीने में किया गया था। जिस दिन एजेंसी का चयन किया जाएगा उसी दिन प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए तीन महीने के अंदर काम पुरा कर लिया जाना है।

डीडीसी ने कहा कि इन लाइटों के लग जाने से जहां लोगों को बिना किसी लागत के बिजली मिलने लगेगी,उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत कुल 1234 सोलर लाइटें कुल 20,420,232 रुपये की लागत से लगाए जाने हैं। साथ ही इसे लगाने वाली एजेंसी ही पांच सालों तक मुफ्त में इसकी देख भाल करेगी। वहीं तीन सालों तक की गारंटी देते हुए खराब होने की हालत में एजेंसी इसको फ्री में बदलेगी। उनका कहना था कि एजेंसी को उसके काम का भुगतान पांच साल की अवधि पूरा होने पर ही किया जाना है।