Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुंभ का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचें मुख्यमंत्री, पूजा अर्चना के बाद आम जन के लिए खुला अक्षयवट तथा सरस्वती कूप

प्रयागराज। 15 मार्च से शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कुंभ मेले की जांच-पड़ताल के दौरे कर रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज कुंभ मेले का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अपने दौरे के दौरान किला में अक्षयवट तथा सरस्वती कूप का दर्शन-पूजन करने के बाद जनता के लिए खोल दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज आगमन पर इसकी घोषणा की थी। अब प्रयागराज आने वाले हर शख्स को इसके दर्शन हो सकेंगे। योगी ने आज शुभ मुहूर्त में दोपहर 12.1 बजे प्रयागराज के ऐतिहासिक किला में मूल अक्षयवट को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। उन्होंने अक्षयवट द्वार पर शिलापट का अनावरण किया। वह इस किला में बनाए गए नए मार्ग से ही पवित्र वट तक पैदल गए। इस दौरान वहां अक्षयवट का दर्शन पूजन और परिक्रमा कर कुंभ के सकुशल संपन्न कराने की कामना की। इसके बाद वह किला में ही स्थित सरस्वती कूप पहुंचे। वहां पर उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद वह सरस्वती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री किले के अंदर सरस्वती कूप के दर्शन साथ सरस्वती की प्रतिमा को लोकार्पण कर दर्शन भी किया। इस दौरान उन्होंने सरस्वती कूप की आरती भी की।

कुंभ मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जागरण के प्रयासों को सराहा और कहा यह अच्छा प्रयास है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी भी मौजूद थे।