Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मैखाने में बोतल… बोतल में बना मैखाना, जानिए क्या खास है इसके अंदर

दुनिया में ऐसे कई होटल हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। वैसे भी आज का जमाना चकाचौंध वाला है। आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर ही आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाओगे।

हम बात कर रहे हैं पुर्तगाल के पोर्टों शहर की, जहां बनाए गए होटल बेहद ही खास हैं। पोर्टों शहर के वाइन टाउन में शराब प्रेमियों के लिए शराब बैरल में होटल बनाए गए हैं।

270 फीट क्षेत्र में बना होटल 

शराब के बैरल में बने ये होटल 270 फीट क्षेत्र में बने हैं। इनकी लंबाई 25 फीट और चौंड़ाई 10 फीट है। इन होटल्स को खास तौर पर वाइन टाउन घूमने आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। होटल के बहार काफी बड़े लॉन भी बनाए गए हैं ताकि लोग आसपास के नजारे भी देख सकें और घूम भी सकें।

बता दें कि शराब के बैरल में बने ये होटल पूरी तरह से एयर कंडीशनर हैं। शहर के मेयर ने बताया कि ये अनोखे होटल यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल रहा है।