Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लॉर्ड्स टेस्ट : भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर बनाये 276 रन, केएल राहुल ने खेली नाबाद शतकीय पारी

लंदन। केएल राहुल के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी(127) और रोहित शर्मा (83) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने यहाँ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट पर 276 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। राहुल और रोहित ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इस साझेदारी को जेम्स एंडरसन ने रोहित को बोल्ड कर तोड़ा। रोहित ने 145 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 83 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और 150 के कुल स्कोर पर 09 रन बनाकर एंडरसन का दूसरा शिकार बने। कप्तान विराट कोहली इसके बाद राहुल का साथ देने आए दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं और एक लंबी पारी खेलेंगे, तभी 267 के कुल स्कोर पर ओली रॉबिन्सन ने उन्हें पवेलियन भेज इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई। कोहली ने 42 रन बनाए। हालांकि इसके बाद रहाणे और राहुल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने 1 विकेट लिया।