Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाप ने की घिनौनी हरकत, फिर मासूम को छोड़ दिया अस्पताल के बहार…

आये दिन कई किस्से ऐसे सुन्नमे में आतें हैं जिनके बारे में सुन कर आप हैरान रह जातें हैं. दरअसल बीते दिन एक ऐसा किस्सा सामने आया जिसके बारे में सुन कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

सिविल अस्पताल में शराबी बाप अपनी चार वर्षीय बच्ची को अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में छोड़कर फरार होने वाले बाप को पुलिस नहीं ढूढ पाई, हां थाना 4 की पुलिस ने बच्ची के नाना को ढूढ लिया और उसे अस्पताल बुलाकर बच्ची भावना को उनके हवाले कर दिया।

गौर हो कि रुप लाल निवासी गांव भट्टियां गोराया अपनी बच्ची को बिमारी की हालत में अस्पताल शनिवार दाखिल करवाने के बाद अगले दिन फरार हो गया था, मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची।

आरपी पिता के खिलाफ की कारवाही

थाना 4 के इंस्पैक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि इस तरह बच्ची को छोडऩा गलत है कम से कम इंसानियत को इंसान में होनी चाहिए। शिकायत न मिलने के कारण पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ कोई कारवाही नहीं की है।

वहीं फोन पर संर्पक करने पर बच्ची की मां रेखा ने बताया कि उसके पहले पति की मौत हो चुकी है और पहला पति एक बेटी को छोड़ कर दुनिया से चला गया। इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी दूसरी शादी रूप लाल से करवाई, रूप लाल लैबर का काम करता है।

धीरे-धीरे वह शराब का आदी होने लगा और उस पर अत्याचार तक करने लगे। अपनी घरस्ती खराब न हो, इसलिए वह पति के जुल्म सहती रही। पीड़ित रेखा ने बताया कि जनवरी माह को उसकी छोटी बेटी भावना बिमार हो गई, उसे उपचार के लिए गढा रोड पिम्स अस्पताल दाखिल करवाया। अस्पताल में पति शराब पीकर आता और उससे विवाद करने के साथ मारपीट तक करता। एक दिन तो पति ने उसे अस्पताल से यह कहकर निकाल दिया कि वह बच्ची का खुद पालन-पोषण करेगा।

इसके बाद से वह करतारपुर न्यू चंदन नगर अपने पिता के पास रहने लगी। रेखा के मुताबिक उसके पिता के नंबर पर फोन पुलिस ने किया और बताया कि भावना को बिमारी हालत में सिविल अस्पताल पति छोड़ कर चला गया और फाइल पर उनक नंबर लिख गया। अब दोनों बेटियों का वह पालन-पोषण कैसे करेगी?