Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दलाल एवं अकाउंट एसोसिएशन ने दिया आढ़तियों को समर्थन

सिरसा, 7 सितंबर।( सतीश बंसल )   ई नेम प्रणाली के विरोध में 10 सितंबर को गोहाना में होने वाली
आढ़तियों की रैली का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही आढ़तियों का संघर्ष भी और तेज हो रहा है।
आज इस कड़ी में सिरसा की अनाजमंडी में दलाल एसोसिएशन व अकाउंट एसोसिएशन की एक संयुक्त
बैठक हुई जिसमें सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता
अपने पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से शामिल हुए। मंच का संचालन आढ़ती महावीर शर्मा ने किया।
अकाउंट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम शर्मा और दलाल एसोसिएशन के प्रधान नरेश भल्ला ने आढ़तियों
द्वारा की जाने वाली 10 सितंबर की गोहाना रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का ऐलान किया। सभी सदस्यों
ने हाथ उठाकर रैली को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आढ़तियों के साथ हमारी रोजी रोटी
बंधी है। यदि आढ़तियों का व्यापार चौपट हो जाएगा तो हम कहीं के नहीं रह जाएंगे। हमारे बुजुर्ग यहां
दलाली व अकाउंट का काम करते आए हैं। हम इस कार्य को कर रहे हैं लेकिन सरकार जो ई नेम प्रणाली
लागू करने जा रही है उससे हमारी रोजी पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसलिए सरकार को ई नेम प्रणाली को लागू
नहीं करना चाहिए।
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने रैली को समर्थन देने पर दोनों एसोसिएशन का धन्यवाद
करते हुए कहा कि आढ़ती एसोसिएशन के साथ समर्थन देने से आढ़तियों की ताकत बढ़ी है तथा आप को
किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर
व्यापारियों के हित के खिलाफ फैसले लिए जा रहे हैं और चन्द बड़े औद्योगिक घरानों को राहत के नाम पर
खुली छूट दी जा रही है। इसी कड़ी में एक और नया तुगलकी फरमान हरियाणा सरकार की गठबंधन
सरकार ने किया है, ई-नेम खरीद लागू करने का निर्णय लिया है। यह प्रणाली कम्प्यूटर द्वारा अनाज
मंडियों में माल खरीद करेगी जो बहुत ही जटिल प्रक्रिया है। खरीदार व्यापारी को माल उठाने से पहले खरीदे
हुए माल की ई-पेमेंट सीधे किसानों के खातों में जाएगी जिससे अन्नदाता को तो भारी नुकसान उठाना ही
पड़ेगा। आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान प्रेम बजाज व आढ़ती महावीर शर्मा ने कहा कि ई नेम प्रणाली
आढ़तियों व किसानों के हित में नहीं है।

व्यापारी जो फसल की खरीद करेंगे वो नमी और तोल के नाम पर
किसानों का पैसा काटेंगे और मनमाने भाव पर किसानों से फसल खरीदेंगे। वहीं, अनाज के व्यापारी आढ़ती
का व्यापार चौपट हो जाएगा और वह भूखा मरने के लिए मजबूर होगा। इस अवसर पर आढ़ती
एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन भी मौजूद थे। इसके अलावा अकाउंट
एसोएिशन से उपप्रधान राजेंद्र यादव, महासचिव राकेश वधवा, सचिव राकेश मक्कड़, कोषाध्यक्ष
आत्माराम, हरीश बब्बर, संदीप चिलाना, मोतीलाल, अंग्रेज कंबोज, दलाल एसोसिएशन से श्याम लाल
तायल, प्रवीण बंसल, साहिल गांधी, अनुज, लाला राम, कृष्ण कुमार, राजेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।