Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अध्यापकों को दिया विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण

सिरसा।।( सतीश बंसल )    राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंरी स्कूल, अनाज मंडी में कलस्टर के तहत 10 स्कूलों के अध्यापकों के लिए सेफ्टी एंड सिक्योरिटी की ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यशाला में 110 अध्यापकों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को रोड सेफ्टी के बारे, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, स्कूल इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैनेजमेंट, एसएससी, मिड डे मील, डिजास्टर मैनेजमेंट एवं बच्चों को कोविड से बचाव हेतु सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में एमटी के तौर पर भूप सिंह छिम्पा बीआरसी व अंकुर कुमार पीजीटी इन इंग्लिश अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण का आयोजन मदन मलिक कलस्टर कोऑर्डिनेटर की देखरेख में करवाया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मदन मलिक ने भी अध्यापकों को प्रशिक्षण में भाग लेने एवं जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसको स्कूल स्तर पर लागू करने के बारे में निर्देश दिए और महत्वपूर्ण बातें अध्यापकों को बताई। इस प्रशिक्षण में साइबर से संबंधित जानकारियां भी दी गई। एन्टी ड्रग्स के बारे में भी पुलिस विभाग से तरसेम एएसआई व कृष्ण लाल एएसआई ने प्रशिक्षण दिया। कोविड के बारे में डा. देवीलाल ने अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया, जबकि डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में ओमप्रकाश गोदारा ने अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन भूप सिंह एबीआरसी ने किया।