Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एच.आई.वी./एड्स के संक्रमण से बचाव के प्रति जन-जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया

सिरसा (।(सतीश बंसल ) ) सिरसा के सी.एम.के. कन्या महाविद्यालय के रैड रिबन क्लब द्वारा एच.आई.वी./एड्स के संक्रमण से बचाव के प्रति जन-जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान एड्स से बचाव के साथ-साथ इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास भी किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ॰ नीना चुघ ने हस्ताक्षर कर इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि जन-जागरूकता के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव व पहचान के विषय में बताना बहुत जरूरी है क्योंकि एच.आई.वी./एड्स से बचाव ही इस बीमारी का इलाज है।

इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ॰ मन्जू देवी व सह-संयोजन डॉ॰ कामना कौशिक ने किया। इस दौरान समस्त महाविद्यालय परिवार ने हस्ताक्षर कर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।