Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

England को हल्के में लेने की भूल ना करे भारतीय टीम: अनिल कुंबले

Indian Team के Head Coach Anil Kumble ने Indian Team को चेतावनी जारी की है। Anil ने Indian Team से कहा कि England को हल्के में लेने की भूल ना करे टीम।पिछली बार जब इंग्लैंड की टीम ने भारत को 2-1 के अंतर से हरा दिया था। लेकिन इस बार भारतीय टीम के इरादे सीरीज को जीतकर अपनी नंबर एक की रैंकिंग को और मजबूत करने की होगी।

अनिल कुंबले ने कहा, इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है, एलेस्टर कुक और जो रूट दुनिया के किसी भी मैदान पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। भारतीय पिचों में भी दोनों बल्लेबाज बेहतरीन पारियां खेलने का माद्दा रखते हैं। साथ ही इंग्लैंड की गेंदबाजी भी काफी संतुलित है। इंग्लैंड एक अच्छी टीम है, ऐलेस्टर कुक इससे पहले भी भारत दौरे पर कई बार आ चुके हैं और इस सीरीज में वह हमारे निशाने पर रहेंगे।
 कुंबले ने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच जंग हमेशा से बेहद रोमांचक रही है, और दोनों ही टीमों को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। बतौर कोच पिछले सात टेस्ट मैचों में टीम में काफी सुधार आया है और हाल ही में कीवी टीम का सूपड़ा साफ इसका ताजा उदाहरण है। आप इतिहास में जाकर सीरीज को लेकर कुछ भी मायने निकाल सकते हैं लेकिन भारत दौरे पर आई यह इंग्लिश टीम बिल्कुल अलग है। हमारा मुख्य उद्देश्य अच्छी क्रिकेट खेलकर टीम को एक और सीरीज दिलवाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.