Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली सरकार ने पांच साल में प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ नहीं किया : गौतम गंभीर

 

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को एक बार फिर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। गंभीर ने कहा कि पांच महीने में प्रदूषण से निपटने के लिए उन्होंने काफी काम किया है लेकिन दिल्ली सरकार पांच साल में कुछ नहीं कर पायी।

शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की प्रदूषण के मुद्दे पर हुई बैठक में शामिल नहीं होने के मुद्दे पर गंभीर ने कहा कि उन्हें 15 नवम्बर की बैठक की जानकारी 11 नवम्बर को मिली थी। वहीं उनका क्रिकेट मैच से जुड़ा करार सांसद बनने से पहले का था। बैठक में शामिल नहीं हो पाने की जानकारी उन्होंने पहले ही दी थी।

गंभीर ने कहा कि पिछले पांच महीनों में उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कई प्रयास किये हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में कोई काम नहीं किया, प्रदूषण से निपटने के लिए कोई उपकरण भी नहीं लिया।

पिछले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट कर कहा था कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी। फिर भी इस बैठक में गौतम गंभीर नहीं आये। क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है? इस ट्वीट के साथ आप ने गौतम गंभीर की एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वह इंदौर टेस्ट के दौरान साथी कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ पोहा-चलेबी का लुत्फ उठा रहे थे।

पूर्व क्रिकेटर ने आज कहा कि अगर उनके जलेबी नहीं खाने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो वह कभी जलेबी नहीं खाएंगे। उन्होंने कहा कि 10 मिनट में उन्हें ट्रोल करने में जितनी मेहनत आप ने की है उतनी मेहनत दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में करते तो स्थिति बेहतर होती।

इसके अलावा सुबह गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली में पीने के पानी के स्वच्छ न होने का मुद्दा उठाते हुए तंज कसा, ‘जल या जलेबी।’ वहीं आप ने इसी ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि बीसीसीआई कमेंटरी या पूर्व दिल्ली की जनता।