Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना का कहर: यूपी में 8751 कोरोना संक्रमित, अब तक 234 ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश की स्थति और भयावह होती चली जा रही है। यहां मरीज़ों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक नज़र डालिये कहाँ कितने कोरोना संक्रमित मरीज़ हैं।

जिले वार आकड़े

अब तक अब तक आगरा में 896, मेरठ में 461, नोएडा में 526, लखनऊ में 405, कानपुर में 388, गाजियाबाद में 345, सहारनपुर में 261, फीरोजाबाद में 287, मुरादाबाद में 238, वाराणसी में 197, रामपुर में 184 जौनपुर में 183, बस्ती में 209, बाराबंकी में 163, अलीगढ़ में 162, हापुड़ में 149, बुलंदशहर में 138, सिद्धार्थनगर में 126, अयोध्या में 116, गाजीपुर में 127, अमेठी में 171, आजमगढ़ में 122, बिजनौर में 114, प्रयागराज में 106, संभल में 113, बहराइच में 88, संतकबीरनगर में 117 मरीज़ हैं।

वही बात करें प्रतापगढ़ की तो यहां कुल में 79, मथुरा में 83, सुल्तानपुर में 90, गोरखपुर में 111, मुजफ्फरनगर में 95, देवरिया में 101, रायबरेली में 72, लखीमपुर में 69, गोंडा में 68, अमरोहा में 68, अंबेडकरनगर में 70, बरेली में 62, इटावा में 57, हरदोई में 61, महाराजगंज में 64, फतेहपुर में 54, कौशांबी में 49, कन्नौज में 72, पीलीभीत में 47, शामली में 47, बलिया में 56, जालौन में 44, सीतापुर में 42, बदायूं में 41, बलरामपुर में 43, भदोही में 43, झांसी में 43, चित्रकूट में 38, मैनपुरी में 54, मिर्जापुर में 34, फर्रुखाबाद में 38, उन्नाव में 40, बागपत में 44, औरैया में 33, श्रावस्ती में 34, एटा में 38, बांदा में 25, मऊ में 39, चंदौली में 26, कानपुर देहात में 20, शाहजहांपुर में 31, कासगंज में 20, कुशीनगर में 27, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5, ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।