Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तबाही उत्तराखंड : धुर्मा गांव में बादल फटा, छह घर ढहे, नहीं खुला एनएच

 

गोपेश्वर। चमोली जिले में बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से शनिवार की रात्रि को घाट ब्लाॅक के धुर्मा गांव में बादल फटने से छह मकान जमींदोज हो गये है। हालांकि जनहानि व पुशहानि की सूचना नहीं है। मगर काश्तकारी की भूमि के बह जाने व भवनों के ध्वस्त होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इधर बदरीनाथ हाईवे लामबगड व गोविंदघाट के बाद अभी भी बाधित चल रहा है। जिसे खोलने का कार्य जारी है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात्रि दो बजे के आसपास धुर्मा गांव के उपर बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से गांव में आये मलवे में तीन से चार मकान ध्वस्त होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है। बताया कि इस घटना में कोई जनहानि व पशुहानि की सूचना नहीं है।
इधर अभी लामबगड व गोविंदघाट में हाईवे बाधित चल रहा है। जिससे खोलने के लिए एनएच के मजदूर व मशीनें कार्य में जुटी है। यहां पर देर सांय तक सड़क खुलने की संभवना बतायी जा रही है।