Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

BSP ने अपने 100 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 100 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इनमें 27 दलित उम्मीदवार हैैं, जबकि 23 मुस्लिम कैंडिडेट्स का ऐलान किया गया है।बीएसपी की ओर से अब तक 200 कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया गया है। मायावती ने अपने टिकट वितरण में सामाजिक समीकरण का खास ख्याल रखते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।

img_20170106112633इसके अलावा सवर्ण उम्मीदवारों को भी खास तवज्जो देने का प्रयास है। हालांकि मायावती इस बारे अपने कोर वोट माने जाने वाले दलित समाज के कैंडिडेट्स को अपेक्षाकृत कम सीटें दे रही हैं। सूबे में कुल 85 आरक्षित सीटें हैं, जबकि वह 87 सीटों पर दलित कैंडिडेट उतारने वाली हैं। माना जा रहा है कि मायावती इस बार मुस्लिम, सवर्ण और दलित मतदाताओं के भरोसे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.