Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

12 जून को मंदसौर दौरे पत जाएंगे हार्दिक पटेल

hardik_593a34cec3500इंदौर : राहुल गांधी के बाद अब पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल मंदसौर का रूख करने वाले है. खबर है कि 12 जून को हार्दिक मंदसौर जा सकते है. हार्दिक ने कहा कि- मंदसौर हिंसा में मृतक 6 किसानो में 5 पाटीदार हैं और खुद एक किसान का बेटा होने के नाते उन्हें किसानों का दर्द से अच्छी तरह से पता है. मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानो के मामले में हार्दिक कई बार शिवराज सरकार पर हमला बोल चुके है.

हार्दिक ने एक ट्वीट करते हुए लिखा – मैं ही आपका पेट भरूं और आप मुझ पर ही गोलियां चलवाएं. चौकीदार बनकर रहने आये थे साहब, क्या चौकीदार अपने मालिक को मरवाता है? इतना ही नहीं. हार्दिक ने एक और ट्वीट किया जिसमे गुजरात का उदाहरण देते हुए एमपी पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा. पुलिस खुद तोड़-फोड़ कर आगजनी कर रही है और किसानों पर आरोप लगाकर गोलिया चलाती हैं.

बता दे कि किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में 6 किसानो की मौत पर हिंसा भड़क गई. हालत यह है कि पुरे प्रदेश में हिंसा का माहौल है. वही कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मृतक किसानो के परिजनों से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मप्र-राजस्थान बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राहुल ने नयापुरा गांव में मृतक किसानो के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान राहुल ने हिंसा में मारे गए किसानो को शहीद का दर्ज़ा देने की मांग की है. राहुल ने मीडिया से कहा कि देश में कर्ज माफ केवल अमीरों को होता है किसानों का नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.