Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

B’Day Spl: इस एक्ट्रेस ने इंजीनियरिंग छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में रखा था कदम

नाम शबाना, पिंक और सूरमा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आज 31वां जन्मदिन है. 1 अगस्त 1987 के दिन उनका जन्म दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था.

तेलुगु फिल्मों से की थी शुरुआत

तापसी ने तेलुगु फिल्म “झुम्मड़ी नादॉ” से साउथ इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद तापसी ने फिल्म ‘चश्मे बदतूर’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. तापसी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वे एमबीए करना चाहती थी.

फिल्मो से पहले तापसी किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरु की. मॉडलिंग करने से पहले तापसी ने चैनल V के टैलेंट शो गेट गॉर्जियस में भाग लिया था.तापसी एक सफल वेडिंग प्लैनर भी हैं.

पैंटलून्स मिस इंडिया बनी

तापसी को बाइक्स का बहुत शौक है. उन्हें अपने स्टंट खुद करना ही पसंद है. घर में लोग तापसी के मैगी कहकर पुकारते हैं. उन्होंने 10 तमिल औऱ तेलुगु फिल्में की है. उन्होने पैंटलून्स मिस इंडिया फ्रेश फेस और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब जीता है.तापसी एक अच्छी स्क्वाश प्लेयर हैं.