Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा ,ये दोनों मुकाबले 26 और 28 जून को होगा

क्रिकेट : भारतीय टी20 टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। ये दोनों मुकाबले 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है क्योंकि टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ एक जून से खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों में लगे होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से लेकर पांच जुलाई तक एक टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसके ठीक बाद यानी सात जुलाई से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खत्म होते ही टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से हो जाएगी ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं आयरलैंड के खिलाफ जो टीम टी20 सीरीज खेलेगी वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए फ्रेश रहेगी। ऐसे में उसी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतारा जा सकता है। बीसीसीआइ के एक सूत्र ने टीओआइ से बात करते हुए कहा कि भारत-इंग्लैंड के बीच 1-5 जुलाई तक बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके दो दिन बाद यानी 7 जुलाई को पहला टी20 मैच दोनों देशों के बीच खेला जाएगा। टेस्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए इतने कम समय में टी20 में स्विच करना मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में आयरलैंड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुनी गई टीम को उस छोटी श्रृंखला के बाद इंग्लैंड जाने के लिए कहा गया है, क्योंकि वह टीम टी20 मोड में होगी