Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पश्चिम बंगाल में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, सऊदी से लौटा था

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के संदिग्ध संक्रमण से पहली मौत रविवार को हुई है। सऊदी अरब से वापस लौटे एक युवक को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसका नाम अनारूल शेख है। कुछ दिनों पहले ही वह सऊदी अरब से लौटा था जिसके बाद उसके बदन में दर्द हो रहा था।

घर वालों ने बताया है कि उसके सिर में तेज दर्द हो रहा था, बुखार था और लगातार सर्दी खांसी हो रही थी। शनिवार को उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों ने संदेह व्यक्त किया था कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण है। उसे तुरंत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया था। उसके रक्त के नमूने जांच के लिए बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आनी थी लेकिन रविवार को ही उसकी मौत हो गई। इसलिए इस मौत के पीछे कोरोना वायरस का संक्रमण है या नहीं, यह सोमवार को स्पष्ट हो सकेगा। इस मौत के बाद पूरे जिले में डर का माहौल पसरा हुआ है। मेडिकल कॉलेज की ओर से इस मौत की रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। सोमवार को उसके खून के नमूने की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इधर एक और युवक को बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में रविवार सुबह भर्ती किया गया है। वह भी सऊदी अरब से लौटा था।