Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बीजेपी कार्यालय पहुंचा सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने को उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज महिला नेता सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में लाया गया है। बीती रात से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया था।

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक जनता द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए लोधी श्मशान घाट ले जाया जाएगा।

पूर्व विदेश मंत्री का मंगलवार रात 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आवास पर लाने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।