Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राम जन्मभूमि विवाद : सभी को है फैसले का इंतजार, सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी आज आखिरी दलील

अयोध्या। रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद का मामला पिछले कई सालों से अदालत में लंबित है लेकिन पिछले 39 दिनों से इस मामले पर लगातार सुनवाई चल रही है और इसी के चलते अब लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब शायद इस बरसों से लंबित मामले पर अंतिम फैसाल आ सकता है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने भी मामले पर सक्रियता दिखाते हुए जल्द से जल्द सुनवाई कराने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि पिछले 39 दिनों से चली आ रही सुनवाई का आज आखिरी दिन है और इस मामले में आज यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हिंदू और मुस्लिम पक्षकरों की ओर से अपनी-अपनी दलील रखी जाएगी। जिसके बाद राम मंदिर मामले पर अंतिम फैसला आने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। गौरतलब हो कि यह मामला पिछले कई दशकों से लंबित है।

बुधवार को हिंदू पक्षकार सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील रखेंगे, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष के पास जवाब देने के लिए केवल एक घंटे का ही समय मिलेगा। हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन को बहर के लिए जहां 45 मिनट मिलेंगे। वहीं इसके जवाब में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन केपास जवाब देने के लिए 1 घंटे का समय होगा। गौरतलब हो कि पिछले 39 दिनों से चली आ रही सुनवाई का आज आखिरी यानी 40वां दिन है। इस मामले पर पिछले 6 अगस्त से लगातार सुनवाई चल रही है।