Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राम जन्मभूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, अगले महीने सुनाया जाएगा फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लगातार 40 दिनों से चली आ रही अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी कर ली है। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि राम मंदिर पर अंतिम फैसला नवंबर महीने में सुनाया जाएगा। तब तक के लिए अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों वाली बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी।

बेंच ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में संबंधित पक्षों को मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के मुद्दे पर लिखित दलीली दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय भी दिया है। गौरतलब हो कि आज अयोध्या मामले पर अतिंम दिन की सुनवाई शुरू होने से पहले ही चीफ जस्टिस ने अपने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा था कि बहुत हो गया। इस मामले में सुनवाई आज शाम 5 बजे तक ही पूरी कर ली जाएगी।

यही नहीं इसके बाद किसी भी पक्षकार को समय भी नहीं दिया जाएगा। कोर्ट ने पहले कहा था कि सुनवाई 17 अक्टूबर को पूरी हो जाएगी, लेकिन बाद में इस समय सीमा को एक दिन पहले ही कर दिया गया। बताते चलें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह उल्लेखनीय है कि बेंच ने अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि को तीन पक्षकारों सुन्नी वक्फबोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश देने वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट की सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई की है। यही नहीं इस मामले में फैसला भी अगले महीने की सुना दिया जाएगा।