Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जजों की नियुक्ति नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम की ओर से अनुशंसा किए जाने के बावजूद हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति नहीं करने पर केंद्र सरकार से नाराजगी जताई है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रुख के चलते हाई कोर्ट में जजों के काफी पद खाली हैं और केसों की संख्या बढ़ रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सनवाई करते हुए की। हाई कोर्ट ने एंटी डंपिंग के एक मामले की जल्द सुनवाई की मांग को खारिज करते हुए कहा कि वो स्वीकृत जजों की संख्या के आधे जजों के साथ काम कर रही है। इसलिए वो मामले की जल्द सुनवाई की मांग को स्वीकार नहीं कर सकती। कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से पेश एएसजी माधवी दीवान से कहा कि अनुशंसाएं कॉलेजियम तक पहुंचने में महीनों और सालों लग जाते हैं और जब कॉलेजियम अनुशंसा करती है उसके कई वर्षों तक कोई नियुक्ति नहीं की जाती है।