Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पंचायती राज चुनाव : उम्मीदवार का करें सहयोग, सभी दस्तावेज पूरे होने पर ही स्वीकार करें नामांकन पत्र : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा 19 अक्टूबर।(सतीश बंसल)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता, निष्पक्षता
व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। इन चुनाव के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी किसी प्रकार की कोताही न
बरतें। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करते समय यह सुनिश्चित करें कि नामांकन पत्र में किसी
प्रकार की कोई कमी न हो और यदि कोई दस्तावेज या हस्ताक्षर आदि की कमी हो तो उसे पूरा करवाएं। नामांकन
पत्र में सभी कॉलम भरें हों और पूरा दस्तावेज के साथ ही नामांकन पत्र स्वीकार करें।
वे बुधवार को पंचायती राज आम चुनाव को शांतिपूर्वक तथा निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से आज
स्थानीय पंचायत भवन में रिटर्रिंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की रिहर्सल को संबोधित कर रहे
थे। उपायुक्त ने उम्मीदवारों की योग्यता, नामांकन पत्र की फीस तथा सभी जरुरी दस्तावेजों के बारे में कहा कि
नामांकन के समय किसी भी उम्मीदवार के नामांकन पत्र को रद्द न करें बल्कि नामांकन की कमियों के बारे में
उम्मीदवार को अवगत करवाएं। नामांकन पत्र लेने के बाद उम्मीदवार को नामांकन पत्र की छंटनी की तारीख,
समय व स्थान जरूर बताएं।
एसडीएम डा. वेद बेनीवाल ने बताया कि 21 अक्टूबर से इन जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10
बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 28 अक्टूबर नामांकन का अंतिम दिन होगा तथा 29
अक्टूबर को नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) होगी। 31 अक्टूबर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन
वापस ले सकते हैं तथा 31 अक्टूबर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव


चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची
जारी कर दी जाएगी। 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान होगा व 12 नवंबर
को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सरपंच व

पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत
समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे। उन्होंने नामांकन पत्र
दाखिल करने व नामांकन फार्म में अंकित सभी जरूरी कॉलम भरने संबंधी दिशा निर्देशों के बारे में प्रजेंटेशन के
माध्यम से जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण) आईएएस यश जालुका, जिला
नगर आयुक्त किरण सिंह, एसडीएम डबवाली शंभूराठी, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम सिरसा राजेंद्र
कुमार सहित संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।