Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गनर की मेरठ में गोली मारकर हत्या

मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शामली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का शव उसके खेत में मिला। प्रथम दृष्टया घटना का कारण गनर का अपनी ससुराल पक्ष से विवाद सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मवाना के खेड़ी मनिहार निवासी आशीष 28 वर्ष 2011 से यूपी पुलिस में कांस्टेबल था। वर्तमान समय में आशीष प्रदेश के गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा के गनर के पद पर तैनात था। परिजनों के मुताबिक आशीष की शादी दौराला के भराला गांव की निवासी एक युवती से हुई थी। मगर शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिसके चलते नौबत तलाक तक आ पहुंची थी। आज दोनों पक्षों में आपसी सहमति से तलाक होना था। इसके एवज में आशीष अपनी पत्नी को 22 लाख की रकम देने वाला था। समझौते के लिए छुट्टी लेकर आशीष कल ही अपने घर आया था। मंगलवार को वह गांव के बाहर स्थित अपने खेत में देवताओं का पूजन करने गया था। आशीष के काफी देर तक वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे तो खेत में उसका खून से लथपथ शव पड़ा देख परिजन सकते में आ गए।

आशीष की कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। शव के निकट ही उसकी चप्पल भी पड़ी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस से लेकर एसपी देहात तक मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में ससुराल पक्ष से अनबन और अन्य रंजिश को केंद्र में रखकर पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है।