Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पहले दिन 50 मरीजों के हुए सफल ऑपरेशन, कैंप के दूसरे दिन तक 4418 का हुआ फ्री चैकअप

सिरसा

अंधेरी जिंदगियों को उजाले की सौगात देने के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम
रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से शाह सतनाम जी धाम में 12 दिसंबर से शुरू हुए 'याद-ए-मुर्शिद' परम
पिता शाह सतनाम जी महाराज 31वां फ्री आई कैंप (विशाल नेत्र जांच शिविर) में दूसरे दिन मंगलवार को ऑपरेशन
शुरू हो गए। चयनित मरीजों के ऑपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए आधुनिक ऑपरेशन
थियेटरों में हो रहे हैं। ऑपरेशन कार्य का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय कमेटी, अस्पताल के चिकित्सकों व
स्टाफ सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी
अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग व डा. दीपिका द्वारा ऑपरेशन किए जा रहे है। पहले दिन 50
मरीजों के सफल ऑपरेशन हो चुके है। वहीं कैंप में दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 4468 मरीजों की आँखों की
जाँच हो चुकी थी तथा नेत्र रोगियों का पंजीकरण जारी था। कैंप के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के
नियमों का पूर्णत: पालन किया गया है।

ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए वार्डो में ठहराया गया है। यहां
भी महिला व पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। जहां पर अस्पताल का पैरामेडिकल
स्टाफ व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार भाई-बहन उनकी सार-संभाल में जुटे हुए
है। वहीं ऑपरेशन से पूर्व कैंप में नेत्र रोगियों की जांच के अलावा आवश्यक दवाइयां, लेबोरेटरी जांच तथा मरीजों को
नजदीक के चश्मे भी फ्री में दिए जा रहे है।
याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप शर्मा,
पटियाला से डॉ. आर.एन. गठवाल, रामा मेडिकल कॉलेज, हापुड़ से डॉ. आकाश चौधरी, डॉ. गार्गी भल्ला, श्री राममूर्ति

इंस्टीट्यूट बरेली से डॉ. राम मोहन मिश्रा, डॉ. पारस अरोड़ा, वल्र्ड कॉलेज झज्जर से डॉ. जीशान जाहिद, तीर्थंकर
मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद से डॉ. नितिन, शिरड़ी साईं बाबा मेडिकल कॉलेज, जयपुर से डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़, डा.
हरविंद्र के अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. दीपिका, डॉ.
शिम्पा और शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल, श्री गुरुसर मोडिया से डॉ. गीतिका व पैरामेडिकल स्टाफ के
सदस्य अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।