Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सफल उद्यमी युवाओं को सरकार द्वारा किया जाएगा सम्मानित

सिरसा

हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार
स्थापित करने की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा सफल उद्यमियों को पुरस्कृत करने की
योजना लागू की है। योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर सफल उद्यमी को
सम्मानित भी किया जाता है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के प्रधानाचार्य लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि उद्यमियों को
अपना सफल उद्यम स्थापित करने एवं चलान में प्रथम विजेता उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, द्वितीय विजेता
उम्मीदवार को 7,500 रुपये और तृतीय विजेता उम्मीदवार को पांच हजार रुपये की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र


देकर सम्मानित किया जाएगा। इन सभी पुरस्कृत उद्यमियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को राज्य स्तर पर
विश्व युवा कौशल दिवस समारोह के अवसर पर प्रथम विजेता उम्मीदवार को 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता
उम्मीदवार को 40 हजार रुपये और तृतीय विजेता उम्मीदवार को 30 हजार रुपये की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र
देकर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर 2022 से पहले आवेदन जमा करवा सकते हैं। योजना के नियम व आवेदन पत्र
विभाग की वेबसाइट से डाऊनलोड किए जा सकते हैं।