Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिक्षा के साथ विद्यार्थी करें अपना कौशल विकास : उपायुक्त अजय सिंह तोमर स्कूल वोकेशनल एजुकेशन के तहत जिला स्तरीय टूल किट वितरण समारोह का आयोजन

सिरसा, 27 मई।।(।(सतीश बंसल ) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत समग्र शिक्षा द्वारा स्कूल वोकेशनल एजुकेशन के तहत शुक्रवार स्थानीय मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय टूल किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने कहा कि स्कूल किट वितरण का उद्देश्य छात्र शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास में दक्ष बनाकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढाना है। सरकार द्वारा भी शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाते हुए उनके कौशल विकास के लिए भी गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य में टूल किट पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन करें ताकि बच्चों के कौशल विकास के स्तर की जानकारी मिल सके और विजेता बच्चों को सम्मानित भी करें। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से न केवल छात्रों का ज्ञान बढ़ेगा बल्कि दूसरे छात्र भी प्रोत्साहित होंगे।


उपायुक्त ने कक्षा 10वीं व 12वीं की छात्राओं को वोकेशनल एजुकेशन के तहत टूल किट वितरित किए। ये टूल किट हेल्थकेयर, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एवं वेलनेस व एग्रीकल्चर ट्रेड पर आधारित है, जोकि विद्यार्थियों के कौशल विकास में बेहद कारगर साबित होंगी। शुक्रवार को जिला के 45 स्कूलों के 2167 विद्यार्थियों को टूल किट दिए गए हैं, इनमें कक्षा 10वीं के 1148 व कक्षा 12वीं के 1019 विद्यार्थी शामिल हैं।
डीपीसी बूटा राम ने बताया कि विभाग की ओर से जो टूल किट छात्रों को दी गई है, उसमें वोकेशनल एजुकेशन के हेल्थकेयर के 376 छात्र, ऑटोमोटिव ट्रेड के 327 छात्र, ब्यूटी एंड वेलनेस के 1000 छात्र तथा एग्रीकल्चर ट्रेड के 748 छात्र तथा एएंडीएफडी के 37 छात्र शामिल हैं। शिक्षा विभाग की इस पहल के पीछे मकसद है कि छात्र पढऩे के साथ-साथ कुछ व्यावसायिक गतिविधियां सीखें ताकि उनकी कुछ आमदनी भी हो सके। इस अवसर पर प्रिंसीपल जसबीर कौर, स्टेट कोऑर्डिनेटर ईशान मोहम्मद, एनएसक्यूएफ नरेंद्र शम्मी नोडल, एपीसी शशि सचदेवा, गोपाल शुक्ला, विनोद कुमार, अनिल भाटिया, अधीक्षक वीरेंद्र ख्यालिया, टेक्निकल कोऑर्डिनेटर अमनदीप, सीमा मौजूद थे।