Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने कहा कि प्रो. रामगोपाल ने सीएम योगी से मिलने पर आजम खां, नाहिद हसन आदि कार्यकर्ताओं के मामले क्यों नहीं उठाए?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी से उनके सरकारी आवास पर हुई मुलाकात को लेकर उनके भाई शिवपाल सिंह यादव  ने मंगलवार को निशाना साधा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने कहा कि प्रो. रामगोपाल ने सीएम योगी से मिलने पर आजम खां, नाहिद हसन आदि कार्यकर्ताओं के मामले क्यों नहीं उठाए? शिवपाल यादव ने उस पत्र को भी इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर सार्वजनिक कर दिया जिसे सोमवार को प्रो. रामगोपाल मुख्यमंत्री योगी को सौंपकर आए थे। इस पत्र के साथ शिवपाल ने ट्वीट किया… ‘न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं? आजम खां साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम…और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?

दरअसल, प्रो. रामगोपाल यादव सोमवार को अचानक सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर गए थे। बाद में सामने आया कि प्रो. रामगोपाल ने एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव एवं उनके भाई जुगेन्द्र सिंह यादव के उत्पीड़न का मामला उठाया। इस परिवार के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। रामेश्वर यादव प्रो. रामगोपाल के करीबी माने जाते हैं और हाल में उनके बारात घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था सपा ने सोमवार को ही ट्वीट कर कहा था कि प्रो. रामगोपाल यादव ने प्रदेश भर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न के संबंध में मुख्यमंत्री से बात की है। किंतु प्रो. रामगोपाल का पत्र शिवपाल यादव ने जारी कर यह साफ कर दिया कि वे केवल एटा के पूर्व विधायक के परिवार पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे।