Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रवि शास्त्री को लेकर सवाल पूछने पर भड़के सौरव गांगुली, इस अंदाज में दिया जवाब

मुंबई। आईसीसी विश्वकप 2019 के खत्म होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू है। पहले जहां टीम के मुख्य कोच समेत सहायक स्टाफ के लिए नए आवेदन और चयन किए गए। तो वहीं अब बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को चुना गया है। हालांकि उच्च पदों पर काम करने के मामले में गांगुली को पुराना अनुभव है, वह 2015 से ही बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर तैनात हैं।

सौरव गांगुली को इस नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट समेत मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए भी चुनौतियां बढ़ने वाली हैं। दरअसल यह बात सभी को पता है कि रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच रिश्ते पिछले कुछ दिनों से सही नहीं चल रहे हैं। दरअसल सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा है, कि मैं अभी बीसीसीआई का अध्यक्ष नहीं बना हूं। मुझे थोड़ा वक्त दीजिए।

वहीं इसके बाद जब उनसे रवि शास्त्री को लेकर सवाल पूछा गया, तो वह इस पर भड़क गए। उन्होंने शांत स्वभाव में दो टूक कहा, ‘क्यों, रवि शास्त्री ने अब क्या कर दिया?’ दरअसल सौरव गांगुली से कपिल देव की अध्यक्षता वाली समिति को लेकर सवाल किया गया कि क्या उसकी वैधता पर सवाल उठाए जाने से रवि शास्त्री की नियुक्ति भी खतरे में पड़ सकती है। वहीं इस पर गांगुली ने चर्चा से इनकार कर दिया।

गांगुली ने कहा है, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे रवि शास्त्री के चयन पर असर पड़ेगा, हालांकि मैं किसी चीज को लेकर तय नहीं हूं। हमने तब भी कोच का चयन किया, जब हितों के टकराव का मामला सामने आया।’