Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एमएस धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने पर बोले पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान, विराट कोहली ले सकते हैं अहम फैसला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे। इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है। हालांकि उनके संन्यास लेने को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी भले ही की जाती रही हों। हालांकि धोनी अभी इन सभी मामलों पर चुप हैं। उन्होंने विश्वकप 2019 के समाप्त होने के बाद न तो वेस्टइंडीज का दौरा किया था और न ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जगह दी गई है।

वहीं अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि धोनी के भविष्य पर विराट कोहली और चयनकर्ता ही कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं। गांगुली ने कहा है कि वह नहीं जानते हैं कि चयनकर्ता क्या सोचते हैं। विराट कोहली क्या सोचते हैं लेकिन वे लोग अहम व्यक्ति हैं और उन्हें फैसला लेने दें। गौरतलब हो कि सौरव गांगुली पहले भी धोनी के संन्यास के मामले में खुलकर बोलते नजर आए हैं।

वहीं वेस्टइंडीज के सफल दौरे के बाद अब भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम को मेहमान टीम के साथ पहले जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, तो वहीं इसके बाद उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश के कारण धुल गया था, जबकि दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।