Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद, बोले “पैदल क्यो जाओंगे दोस्त, अपना नम्बर भेजो”

कोरोना महामारी के चलते रोजमर्रा काम करने वाले मजदूरों का कामकाज पूरी तरीके से ठप हो चुका है. पिछले कई दिनों से लगातार देखा जा रहा है कि मजदूर कामकाज ना होने की वजह से हज़ारों किमी पैदल चल कर अपने अपने घर, अपने अपने गांव जा रहे हैं. जिसको जैसे हो रहा है वह वैसे अपने घर की तरफ चल दिया है हजारों की संख्या में मजदूर पैदल आ जा रहे हैं उनके पास कोई साधन नहीं है.

ऐसे में इन मजदूरों की मदद हर कोई अपने अपने तरीके से कर रहा है कोई खाना खिला रहा हैं, तो कोई रास्ते में पानी पिला रहा हैं, नंगे पैर मजदूर ना चले इसके लिए कोई उनको जूता चप्पल पहना रहा हैं.

बॉलीवुड के भी कई सितारे इन मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक अलग ही किरदार देखने को मिला हैं. कई फिल्मों में नेगेटिव रोल कर चुके सोनू सूद असल जिंदगी में बहुत ही हीरा दिल और पोस्टिव इंसान हैं.

सोनू सूद लगातार जमीन पर उतर कर इन मजदूरों की मदद कर रहे हैं सोनू ने कुछ दिन पहले मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की थी, वही उनका यह काम अभी भी लगातार जारी है जो कोई भी उनको ट्विटर पर कह रहा है या उनसे मदद मांग रहा है वह हर किसी की हर संभव मदद कर रहे हैं.

एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि सोनू सूद भाई हम लोग पिछले 16 दिनों से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है हम लोग धारावी, बिहार में रहते हैं और हमें वही जाना है. सोनू सूद ने उसे तुरंत रिप्लाई दिया कि भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो 2 दिन में तुम बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, अपनी डिटेल भेजो.

तो वही एक व्यक्ति ने लिखा सोनू सूद सर प्लीज हमें यूपी ईस्ट में कहीं भी भेज दो वहां से हम पैदल चले जाएंगे अपने घर उसका भी तुरंत रिप्लाई देते हुए सोनू सूद ने लिखा पैदल क्यों जाओगे दोस्त अपना नंबर भेजो मैं जल्दी मदद करता हूं.

सोनू सूद इस वक्त लोगों के लिए उन मजदूरों के लिए मसीहा बने हैं, सोनू सूद का यह किरदार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोग दिल से उनको दुआएं देने में लगे हैं, वे लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं और लोग उन्हें धन्यवाद और प्यार दे रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा एक सुषमा स्वराज थी जो विदेशों में फंसे लोगों की मदद करती थी उन्हें भारत ले आती थी और एक सोनू सूद हैं जो देश में फंसे मजदूरों की मदद कर रहे हैं. मैं अपनी 24 घंटे के लिए प्रोफाइल फ़ोटो सोनू सूद की लगा रहा हूँ उनके समर्थन के लिए, बहुत-बहुत प्यार. के जवाब में सोनू सूद ने लिखा दिल में प्रोफाइल पिक्चर जिंदगी भर के लिए लगाना 24 घंटे के लिए नहीं, गॉड ब्लेस.