Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मां को घर में बंद कर पत्नी के साथ घूमने चला गया बेटा, 10 दिन तक भूख से तड़पती रही बुजुर्ग

 

अलीगढ़। मां की सेवा और त्याग से बच्चा जिंदगी में अपना एक मुकाम बनाता है पर जब बात मां का ख्याल रखने की आती है, तो उसकी देखभाल के लिए विकल्प तलाशने लगता है। उम्र के जिस पड़ाव में एक मां को जब अपने बच्चों की जरूरत होती है तो वह उसके साथ नहीं होता। उत्तर प्रदेश में एक ऐसे की कलयुगी बेटे की करतूस सामने आई है।

अलीगढ़ जनपद के मोहल्ला शेर खान निवासी 90 साल की असगरी अपने बेटे जलालुद्दीन के साथ रह रही थीं। बताया जाता है कि जलालुद्दीन अपनी बुजुर्ग मां को घर में बंद कर परिवार के साथ मौज-मस्ती करने निकल गया। बुजुर्ग मां 10 दिन तक घर में ऐसे ही भूखी-प्यासी पड़ी रही। असगरी की बेटी को डरावना सपना आया और उसे घर की याद अचानक बहुत सताने लगी तो बेटी अपने घर पहुंची। बेटी जब घर पहुंची तो बाहर ताला लगा मिला। उसे आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि जलालुद्दीन अपनी पत्नी और बेटियों के साथ 10 दिन पहले कहीं गया, लेकिन मां को जाते नहीं देखा गया था। बेटी को मां की चिंता हुई और उसने पड़ोसियों की सहायता से दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया। ताला तोड़कर घर में पहुंचते ही जो मंजर दिखा, सबकी आंखें छलक आईं। बेटी फफक कर रो पड़ी।

भूख मिटाने के लिए मिर्च खा रही थी बुजुर्ग मां

घर में बुजुर्ग महिला भूख मिटाने के लिए मिर्च का डब्बा खोलकर वही खाए जा रही थी। कमरे में सबकुछ अस्त-व्यस्त था। बेटी यह देख दहाड़े मारकर रोने लगी। पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया तब जाकर वह थोड़ी सामान्य हुई। बेटी ने इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने बेटी की शिकायत पर जलालुद्दीन, उसकी पत्नी अतिका अंजुम और उसकी बेटियों सायमा और सना जमाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हर कोई कर रहा जलालुद्दीन की निंदा

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को जिसने भी देखा, वही जलालुद्दीन की निंदा कर रहा है।

इस संबंध में अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि ने कहा कि बुजुर्ग महिला की बेटी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।