Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘थप्पड़’ के दूसरा ट्रेलर देख भड़की स्मृति ईरानी, कहा- एडजस्ट करना…

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘थप्पड़’ को लेकर इन दिनों शानदार बज बना हुआ है और इस फिल्म को देखने के लिए हर कोई बेताब है. ऐसे में बीते कल इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है और तभी से तापसी को लगातार चर्चाओं में देखा जा रहा है. ऐसे में इस ट्रेलर को देखने के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रिएक्शन दिया है.

उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, “आपमें से कितनों ने सुना है, औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है?” इसी के साथ स्मृति ईरानी ने जनता से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘कितने लोग सोचते हैं, ‘मार-पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं.’

कितने लोग इस चीज पर विश्वास करते हैं कि पढ़ा-लिखा आदमी हाथ नहीं उठाता. कितने लोग अपनी बेटियों और बहुओं को कहते हैं ‘कोई बात नहीं बेटा, ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ लेकिन देखो आज कितने खुश हैं.’ मैं भले ही डायरेक्टर के राजनीतिक नजरिए का समर्थन नहीं करती और ना ही कुछ मुद्दों पर कुछ एक्टर्स का समर्थन नहीं करती. लेकिन ये एक ऐसी कहानी है, जिसे मैं जरूर देखूंगी.’

आगे स्मृति ईरानी ने यह भी लिखा है, ‘और मैं उम्मीद करती हूं कि आप भी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखें. किसी भी महिला को मारना सही नहीं है. ‘थप्पड़’ भी नहीं, बस एक थप्पड़ भी नहीं.’

आप सभी को यह भी बता दें कि स्मृति ईरानी की ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई इसे पसंद कर रहे है. बात करें तापसी की फिल्म के बारे में तो इस फिल्म में घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश की गई है.