Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्मिथ की नजर विराट के नंबर 1 स्पॉट पर, इस साल विराट स्मिथ के सामने टेस्ट में एकदम जीरो

इसमें कोई दो राय नहीं कि वह एक गलती ही थी जो स्मिथ का टेस्ट में नंबर 1 स्थान ले डूबी। मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार विराट 922 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर है और स्मिथ 913 रेटिंग के साथ नंबर 2 स्थान पर। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप आकड़ो में काफी मजबूत दिख रहे हो लेकिन जीत आपकी एक गलती से किसी और की झोली में जा गिरती है। सोचिए मत यह वहीं गलती है जिसके कारण स्मिथ को एक साल का बैन झेलना पड़ा था। इस गलती के वजह से स्मिथ साल 2018 में मात्र 4 टेस्ट खेल पाए। वहीं विराट कोहली ने 13 टेस्ट मुकाबले खेल डाले। इसमें कोई दो राय नहीं की विराट और स्मिथ विश्व में बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। लेकिन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर मौजूद विराट कोहली क्या सही में टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज है? यह सवाल उनके स्मिथ के सामने दिख रहे आकड़े पूछने पर मजबूर कर रहे है। क्यूंकि 2018 में स्मिथ अगर अपने बैन की वजह से पीछे न हुए होते तो शायद टेस्ट में बल्लेबाजी रैंकिंग का प्रारूप कुछ अलग होता। आइए साल 2017 , 2018 और 2019 में टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ और विराट के आकड़ो पर डाले एक नजर :

Image result for smith and virat images test
Pic credit: getty images

साल 2017 : जहां स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 11 टेस्ट मुकाबले खेले वहीं विराट ने 10 टेस्ट मुकाबले। 1 दौहरा शतक , 5 शतक और 3 अर्धशतक की बदौलत इस साल स्मिथ ने 118.63 प्रति टेस्ट की औसत से 1305 रन बनाए। वहीं विराट ने 105.9 की औसत से 1059 रन बनाया। जिसमें 3 दौहरे शतक , 2 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया। इस साल स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 थे।

Image result for smith and virat images test
Pic credit: google

साल 2018:  विराट कोहली ने 13 टेस्ट मुकाबले खेले। जबकि स्मिथ अपनी गलती के कारण मात्र 4 टेस्ट मुकाबले ही खेल पाए। इस साल बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ पर एक साल का बैन लगाया गया। इस साल स्मिथ ने 4 टेस्ट मुकाबलों में 56.25 की औसत से 225 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं विराट ने 13 टेस्ट मुकाबलों में 1322 रन 101.69 प्रति टेस्ट की औसत से बनाए। इसमें 5 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है। यही वह साल था जब स्मिथ को पीछे छोड़ विराट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंचे। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं की विराट इस साल स्मिथ से कई बेहतर थे। यह बात भी आकड़े साफ़ स्पष्ट कर रहे है। साल 2018 में अगर विराट के शुरूआती 4 टेस्ट ही देखे जाए तो वह स्मिथ से इस साल कई बेहतर थे। शुरूआती 4 टेस्ट मुकाबलों में विराट ने 121.5 प्रति टेस्ट की औसत से 468 रन बनाए। और यह आकड़े स्मिथ के 2018 में खेले गए 4 टेस्ट मुकाबलों से कई बेहतर है।

Image result for smith and virat images test
Pic credit: australian cricket board

 साल 2019: दोनों अब तक बराबर 2 टेस्ट मुकाबले खेल चुके है। विराट दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में अभी 51 रनों पर नाबाद है जबकि स्मिथ चारों पारियों में बल्लेबाजी कर चुके है। विराट अब तक 41.5 प्रति मैच की औसत से 83 रनों पर नाबाद है। जबकि स्मिथ 189 की औसत से 2 टेस्ट मुकाबलों में 2 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 378 रन मार चुके है। यानी अगर विराट को दो टेस्ट मुकाबलों में स्मिथ की बराबरी करनी है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में तिहरा शतक मारना होगा। इस वक्त विराट 51 रनों पर नाबाद है और अभी दो दिन का खेल बचा है।

स्मिथ और विराट दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक है और इनके बीच नंबर 1 की लड़ाई काफी दिलचस्प होती दिख रही है।