Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिरसा के गुरभेज सिंह ढिल्लों को मिला ज्योतिष शिरोमणि अवार्ड

सिरसा, ।(सतीशबंसल)  दिल्ली विश्वविद्यालय से ज्योतिष में पीएचडी करने वाले प्रथम छात्र व राज ज्योतिषी
डा. गोस्वामी गिरधारी लाल की पुण्यतिथि पर सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार में ज्योतिष सम्मेलन करवाया गया,
जिसमें देशभर से 101 विद्वानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सिरसा के गुरभेज सिंह ढिल्लों को ज्योतिष
शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड डा. गोस्वामी गिरधारी लाल के सुपुत्र देवज्ञ वैनी माधव
गोस्वामी, ज्योतिषाचार्य रिभु कांत गोस्वामी के सान्निध्य में दिया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर से
ज्योतिषाचार्य रविंद्र शर्मा फगवाड़ा,  अर्ष शर्मा जालंधर, ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर बीकानेर, विकास महाजन
कांगड़ा, आशु मल्होत्रा जालंधर, विजय पाल अलीगढ़, इंदरप्रीत सिंह खुराना लुधियाना, मनोज शर्मा दिल्ली, स्वामी
ध्यान सहित 101 विद्वानों ने भाग लिया व ज्योतिष और वास्तु पर चर्चा की।

उल्लेखनीय कि गुरभेज सिंह ढिल्लों को ज्योतिष व वास्तु के क्षेत्र में पहले भी भारत टॉप टेन ज्योतिष वास्तु अवार्ड-2022, लाल किताब रतन अवार्ड, भारत गौरव अवॉर्ड, प्रांगण ऊर्जा अवार्ड, गोल्डन बुक ऑफ  वल्र्ड रिकॉर्ड, इंडिया एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट
सम्मान पत्र, लक्ष्य ज्योतिष संस्थान सम्मान पत्र, इंडियन टरोट कांफ्रेंस 2022, श्री बालाजी ज्योतिष संस्थान
नाभा, अखिल भारतीय ज्योतिष संस्थान जालंधर, 2019 अचीवमेंट अवार्ड लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय, 2019
मिलेनियम अवार्ड, मां शारदा ज्योतिष संस्थान इंदौर सहित देश की और भी कई जानी-मानी संस्थाओं द्वारा
सम्मान मिल चुका है, जोकि सिरसा व हरियाणा के लिए बहुत गर्व की बात है। गुरभेज सिंह ढिल्लों की इस
उपलब्धि पर नगर की समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की
कामना की है।