Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तीसरी नेशनल गोजुरियो कराटे प्रतियोगिता में छाए सिरसा के खिलाड़ी

सिरसा 7 जून – बीती 3 जून से 5 जून तक हनुमानगढ़ में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय स्तर की गोजुरियो कराटे प्रतियोगिता में सिरसा स्पोर्टस कराटे अकादमी के खिलाडिय़ों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव सोमवीर पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 17 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था जिसमें हरियाणा की ओर से खेलते हुए सिरसा स्पोर्टस कराटे अकादमी के 17 खिलाडिय़ों ने भाग लिया तथा 3 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता की प्रथम विजेता राजस्थान, दूसरी विजेता पंजाब व तीसरी विजेता टीम हरियाणा की रही।

अकादमी की ओर से हरप्रीत कौर, योगेश कुमार व संदीप कुमार ने स्वर्ण पदक, किरणा रानी व हंसराज खोथ ने रजत पदक तथा मनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह व साहिल वर्मा ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि उपरोक्त विजेता खिलाडिय़ों को निकट भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर अकादमी के प्रधान सूरज सिंह, टैक्निकल कोच आकाश कुमार, उमाशंकर, महेन्द्र सिंह, कमला रानी व जितेन्द्र ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की