Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्याम मुरारी निस्वार्थ सेवा संस्थान ने दी चाय-बिस्किट की सेवा

सिरसा।।(सतीश बंसल)  श्याम मुरारी निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा चाय व बिस्किट वितरण का सेवा
प्रकल्प आयोजित किया गया। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि अध्यक्ष सुमन मित्तल की अध्यक्षता में
आयोजित सेवा कार्य के लिए आर्थिक सहयोग सेवा भारती के प्रांत सचिव अविनाश सचदेवा द्वारा अपनी
शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में  दिया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रांगण, नेहरू पार्क व जनता
भवन रोड पर जरूरतमंदों को चाय तथा बिस्किट वितरित किए गए। सुमन मित्तल ने कहा कि संस्थान
समय व जरूरत अनुसार सेवा कार्य करता है और अभी भी ठंडे मौसम में लोग चाय पी कर खुद को


ऊर्जावान महसूस करते हैं। हनुमंत हास्पिटल में दूर-दूर से अपनी आंखों की जांच करवाने आए मरीजों ने
सेवा कार्य के लिए संस्थान की सराहना की। कार्यक्रम में अविनाश सचदेवा, उनकी पत्नी कैलाश रानी,
सुमन मित्तल, एसएस जोत, संरक्षक सुभाष चंद्र वर्मा, नरेश धमीजा, बाबू राम मित्तल, दीपक खुराना, एमपी
गर्ग, राजेंद्र अरोड़ा, डा. राज कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र, राजेश, रवि, ध्यान सिंह शामिल रहे। सभी ने सचदेवा
दंपती को वैवाहिक वर्षगांठ पर बधाई देते हुए उनके सुखी दीर्घ जीवन की कामना की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.
प्रवीण अरोड़ा तथा समाजसेवी विरेन्द्र महेश्वरी ने उपयोगी और सामयिक सेवा कार्य के लिए सेवा संस्थान
के सदस्यों को विशेष साधुवाद दिया। अंत में संस्थान द्वारा अविनाश सचदेवा और कैलाश रानी को स्मृति
चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।