Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मानवीय सरोकारों को समर्पित श्रीराम मानव सेवा ट्रस्ट गठित अजय ऐलावादी बने प्रधान

सिरसा।(सतीश बंसल) सामाजिक व मानवीय सेवाओं को आधार बनाकर कार्य करने के उद्देश्य से
बुधवार को श्रीराम मानव सेवा ट्रस्ट गठित किया गया है। ट्रस्ट का अध्यक्ष समाजसेवी अजय ऐलावादी को
बनाया गया है। एक निजी रेस्तरां में ट्रस्ट सदस्यों की एक आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट
अध्यक्ष अजय ऐलावादी ने की। बैठक के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अजय ऐलावादी ने
कहा कि नवगठित ट्रस्ट पूरी तरह से गैरराजनीतिक होगा और इसका उद्देश्य केवल सामाजिक व
मानवीय सेवाओं को प्राथमिकता देना होगा। ऐलावादी ने कहा कि शीघ्र ही इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज
के जरूरतमंद वर्ग को लाभान्वित किया जाएगा और इसके लिए पूरा ट्रस्ट एकजुटता से कार्य करेगा। अजय
ऐलावादी ने कहा कि ट्रस्ट के तमाम सदस्यों को उनकी ऊर्जा के हिसाब से पद सौंपे गए। सौंपे गए पदों में


रोशनलाल फुटेला को वरिष्ठ प्रधान, संजय मेहता को महासचिव, सुरेश गुगलानी को कोषाध्यक्ष, रोहताश
वर्मा व प्रवीण कौशिक को संयुक्त रूप से प्रेस सचिव, प्रदीप मेहता को प्रचार सचिव, ओमप्रकाश को
संगठन सचिव, केवल सेठी को प्रोजेक्ट चेयरमैन केवल सेठी, विशाल तनेजा व कुलवंत तनेजा को
उपप्रधान, प्रदीप बब्बर व सुनील तनेजा को संयुक्त रूप से उपमहासचिव, राजेश शर्मा को सहकोषाध्यक्ष
पद की जिम्मेदारी दी गई है। उनके अलावा जगजीत सिंह, राहुल शर्मा, प्रवीण धींगड़ा, सूरज ग्रोवर, मोहित
शर्मा, मोंटी चौहान को सदस्य बनाया गया है। सभी चयनित पदाधिकारियों ने ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय
ऐलावादी को भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा एवं तन्मयता से संगठन के उद्देश्यों व लक्ष्यों को पूरा करने
में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।