Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिखर धवन के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में खास उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में उनके पास आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल होने का मौका रहेगा। इसके लिए उन्हें दो रन बनाने होंगे।जिनके नाम आईपीएल में छह हजार या उससे ज्यादा रन हैं। धवन अब तक 201 आईपीएल मैचों में 5998 रन बना चुके हैं। वहीं, विराट ने 215 आईपीएल मैचों में 6402 रन बनाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 6,402 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा तीसरे, डेविड वॉर्नर चौथे और सुरेश रैना पांचवें स्थान पर हैं। रैना अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में रोहित या वॉर्नर आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के लिए इस सीजन यह कीर्तिमान हासिल करना  होगा।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज पारी रन
विराट कोहली 207 6402
शिखर धवन 198 5998
रोहित शर्मा 216 5764
डेविड वॉर्नर 155 5668
सुरेश रैना 200 5528

आईपीएल 2022 में शिखर ने सात मैचों में 30.57 के औसत से 214 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 70 रन की रही है। उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है और उनका स्ट्राइक रेट 126.62 का रहा है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि धवन इसी मैच में आईपीएल में छह हजार रन पूरे कर लेंगे। पंजाब की टीम ने मेगा ऑक्शन में धवन को 8.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था।  इसी वजह से पंजाब की टीम जल्दी आउट हो रही है और सात में से चार मैच हार कर अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।